कार्य, ऊर्जा और शक्ति पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
1. गतिज ऊर्जा और स्थितिज ऊर्जा को सम्मिलित रूप से कहा जाता है?
(a) ऊष्मीय ऊर्जा
(c) यांत्रिक ऊर्जा
(b) प्रकाश ऊर्जा
(d) नाभिकीय ऊर्जा
2. एक हल्के तथा एक भारी पिंड का संवेग समान है। किसकी गतिज ऊर्जा अधिक है?
(a) हल्के पिंड की
(c) दोनों की समान
(b) भारी पिंड की
(d) सूचना अपर्याप्त है
3. कार्य करने में मानव शरीर द्वारा प्रयुक्त ऊर्जा होती है ?
(a) स्थितिज ऊर्जा
(c) रासायनिक ऊर्जा
(b) वैद्युत ऊर्जा
(d) नाभिकीय ऊर्जा
4. एक हॉर्स पॉवर बराबर होता है?
(a) 746 W
(с) 500 W
(b) 1000W
(d) 750 W
5. एक प्रयुक्त बल तथा पिंड का विस्थापन एक-दूसरे से 90"
पर बनता हो, तो किया गया कार्य है
(a) अनंत
(c) शून्य
(b) अधिकतम
(d) दिए आँकड़ों से निर्धारित नहीं किया जा सकता है
6. आकार में बदलाव के कारण शरीर द्वारा प्राप्त ऊर्जा को
कहा जाता है
(a) गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा
(b) प्रत्यास्थ स्थितिज ऊर्जा
(c) यांत्रिक ऊर्जा
(d) माँसपेशीय ऊर्जा
यह भी पढ़े :-
General science quiz questions answer in hindi
सभी कंपनी का संस्थापक और CEO नाम की सूची 2020-2021
7. 1 किलोवाट घंटा बराबर होता है ?
(a) 36 x 10 जूल
(c) 36x10 जूल
(b) 36 x 10 जूल
(d) इनमें से कोई नहीं
8. जब दो लोचदार पिंड आपस में जोर से टकराते हैं, तो-
(a) दोनों पिंड सिकुड़ने की प्रवृति में होते हैं और संपर्क पर विरूपित हो जाते हैं
(b) दोनों पिंड दुबारा अपनी प्रारंभिक आकृति प्राप्त करने के लिए शुरू हो जाते हैं
(c) a एवं b दोनों
(d) मुड़ने के बाद दोनों पिंड शीघ्र विरामावस्था में आ जाता है
9. रॉकेट के सिद्धांत पर कार्य करता ?
(a) ऊर्जा संरक्षण
(c) एवोग्राद्रो परिकल्पना
(b) बर्नोली प्रमेय
(d) संवेग संरक्षण
10. बल एवं विस्थापन दोनों सदिश हैं, तो कार्य विस्थापन का गुणनफल है, वह है?
(a) सदिश
(b) अदिश
(c) न तो सदिश है, न अदिश
(d) केवल संख्या
11. किसी पिंड का गतिज ऊर्जा चार गुनी हो गई है। इसके नए संवेग का मान हो जाएगा?
(a) प्रारंभिक मान से चार गुना
(b) प्रारंभिक मान से तीन गुना
(c) प्रारंभिक मान से दोगुना
(d) अपरिवर्तित रहेगा
12. बल द्वारा किया गया कार्य धनात्मक होता है, जब बल की में विस्थापन के होती है
(a) विपरीत
(b) दिशा
(c) a और c दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
13. गतिज ऊर्जा और स्थितिज ऊर्जा सम्मिलित रूप को कहा जाता है?
(a) ऊष्मीय ऊर्जा
(c) यांत्रिक ऊर्जा
(b) प्रकाश ऊर्जा
(d) नाभिकीय ऊर्जा
14. यदि किसी गतिमान वस्तु का संवेग p एवं द्रव्यमान m तो P एवं m पदों में गतिज ऊर्जा का मान होता है
(a) p x m
(c)pm
(b) p/m
(d) p/2m
15. एक हल्के एवं एक भारी पिंड की किसका संवेग अधिक है ?
(a) भारी पिंड का
(b) हल्के पिंड का
(c) दोनों का संवेग समान
(d) गतिज ऊर्जा समान
यह भी पढ़े :-
Top 10 motivational student shayari in Hindi 2021
0 टिप्पणियां