Q. भारत के पहले रक्षा प्रमुख या चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) कौन थे?
(A) जनरल बिपिन रावत
(B) जनरल बिक्रम सिंह
(C) जनरल वी. के. सिंह
(D) मनोज मुकुंद नरवाने
Important Point :-
👉जनरल बिपिन रावत देश के पहले रक्षा प्रमुख या चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) थे l
👉जिनका 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश होने की वजह से दुर्घटना में निधन हो गया है|
👉हादसे का शिकार हुए हेलीकॉप्टर का नाम Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर था, इस हेलिकॉप्टर का निर्माण रूस में होता है,
👉इस हेलीकॉप्टर में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोग सवार थे जिसमें से 13 लोगों का निधन हो गया l
Q. जनरल बिपिन रावत देश के पहले CDS कब नियुक्त हुए थे?
(A) 1 अप्रैल 2019
(B) 1 जनवरी 2020
(C) 1 जनवरी 2021
(D) 31 दिसंबर 2020
Q. भारत के 27वें थल सेनाध्यक्ष कौन थे?
(A) मनोज मुकुंद नरवाने
(B) जनरल बिक्रम सिंह
(C) जनरल वी. के. सिंह
(D) जनरल बिपिन रावत
Important Point :-
👉भारत के 27वें थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत थे इनका कार्यकाल 31 दिसम्बर 2016 से 31 दिसम्बर 2019 तक था और इनका सेवा वर्ष 16 दिसम्बर 1978 से 8 दिसम्बर 2021तक था ।
👉उन्हें दिसंबर 1978 को भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून से 11वें गोरखा राइफल्स की पांचवीं बटालियन में नियुक्त किया गया था, जहां उन्हें स्वॉर्ड ऑफ़ ऑनर' से सम्मानित किया गया था ।
Q. जनरल बिपिन रावत का जन्म कब हुआ था?
(A) 12 दिसंबर 1955
(B) 20 अप्रैल 1962
(C) 16 मार्च 1958
(D) 8 जुलाई 1966
Important Point :-
👉 इनका जन्म 16 मार्च 1958 उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में चौहान राजपूत परिवार मे हुआ था और इनका पिता लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत, (जो सेना से लेफ्टिनेंट जनरल के पद से सेवानिवृत्त हुए) और इनका पत्नी मधुलिका रावत आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) की प्रेसिडेंट थी और सैन्य कर्मियों के परिवारजनों के लिए काम करती थी ।
Q. रक्षा प्रमुख या चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) पद का गठन कब किया गया था?
(A) 25 नवंबर 2018
(B) 6 जुलाई 2020
(C) 24 दिसंबर 2019
(D) 13 फरवरी 2020
Important Point :-
👉चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) पद का गठन 24 दिसंबर 2019 किया गया था ।
👉24 दिसम्बर 2019 को भारत की सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCS) ने इस पद के सृजन की घोषणा की थी, तथा जनरल बिपिन रावत को 1 जनवरी 2020 को भारत का प्रथम रक्षा प्रमुख (CDS) बनाया गया।
Q. भारत के रक्षा प्रमुख (CDS) की नियुक्ति कौन करता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) उपराष्ट्रपति
(D) मुख्य न्यायाधीश
Important Point :-
👉 CDS पद का नामांकनकर्ता मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति से किया जाता हैं और नियुक्तिकर्ता भारत के राष्ट्रपति के द्वारा किया जाता हैं ।
Q. भारत के रक्षा प्रमुख (CDS) का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
(A) 1 वर्ष
(B) 2वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 5 वर्ष
जनरल बिपिन रावत को मिले सम्मान
1.परम विशिष्ट सेवा पदक
2.उत्तम युद्ध सेवा पदक
3.अति विशिष्ट सेवा पदक
4.युद्ध सेवा पदक
5.सेना पदक
6.विशिष्ट सेवा पदक
7.ऐड-डि-कैम्प
रक्षा प्रमुख या चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के बारे में
👉रक्षा प्रमुख या चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) का पद सेना के तीनों प्रमुखों से ऊपर होता है ।
CDS के मुख्य कार्य इस प्रकार हैं
1. CDS का कार्य होगा कि वह सेना के तीनों अंगों के बीच दीर्घकालीन नियोजन, रक्षा खरीद, प्रशिक्षण तथा अन्य संसाधनों के संदर्भ में समन्वय स्थापित करे ।
2. CDS, प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री के लिए महत्वपूर्ण रक्षा और रणनीतिक मुद्दों पर सरकार के सलाहकार के रूप में कार्य करेगा ।
3. CDS, तीनों सेनाओं के मामलों पर रक्षा मंत्री के प्रधान सैन्य सलाहकार के रूप में कार्य करेंगा ।
4. CDS, परमाणु मुद्दों पर प्रधानमंत्री के सैन्य सलाहकार के रूप में भी काम करेगा ।
5. सैन्य मामलों के विभाग के प्रमुख के रूप में भी कार्य करेंगे ।
Also Read :-
- General knowledge in Hindi Quiz
- जैन धर्म से संबधित महत्वपूर्ण प्रश्न
- बौद्ध धर्म से संबधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
- General science in hindi
- Uno se related questions and answer
- सौरमंडल से सम्बन्धित प्रश्र और उत्तर
- रेलवे से संबधित महत्वपूर्ण प्रश्र
- झील से संबधित प्रश्न
- Cricket से संबधित महत्वपूर्ण प्रश्र
- General knowledge in Hindi
- सविधान संशोधन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
- General science biology