Hello दोस्तो हमारे वेबसाइट Murari krishna में आपका स्वागत है आज हम डेली करंट अफेयर्स,9 September Current Affairs pdf in Hindi का क्विज लेकर आए जो की बहुत Important हैं जो हर Exam में पूछे जाते हैं जैसे रेलवे, बैकिंग, SCC और अन्य Exam me पूछे जाते है |
Quiz करने के लिए Start The Quiz पर क्लिक करे फिर Quiz स्टार्ट हो जाए गा इनमे जो Answer सही होगा और उस पर click करें |
Total Questions:
Attempt:
Correct:
Wrong:
Percentage:
9 September Current Affairs pdf in Hind
Q1. भारत ने किस देश के साथ 25 वर्षों में किया पहला जल साझाकरण समझौता ? /With which country did India sign the first water sharing agreement in 25 years?
A) UK
B) श्रीलंका / Sri Lanka
C) जर्मनी / Germany
D) बांग्लादेश / Bangladesh
Important Points:-
✍️ भारत और बांग्लादेश ने कुशियारा नदी के लिए एक अंतरिम जल बंटवारा समझौते पर हस्ताक्षर किए, जो 1996 में गंगा जल संधि पर हस्ताक्षर के बाद इस तरह का पहला समझौता था ।
✍️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। हसीना चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं।
✍️समझा जाता है कि जल बंटवारे के अलावा, मोदी और हसीना के बीच द्विपक्षीय वार्ता में सुरक्षा सहयोग को प्रमुखता से रखा गया है।
Q2. हाल ही में भारतीय मूल के किस व्यक्ति को ब्रिटेन के नए गृह सचिव के रूप में नियुक्त किया गया? / Which person of Indian origin was recently appointed as the new Home Secretary of Britain?
A) ऋषि सुनक / Rishi Sunak
B) प्रीति पटेल / Priti Patel
C) सुएला ब्रेवरमैन / Suella Braverman
D) प्रियंका राधाकृष्णन / Priyanka Radhakrishnan
Important Points:-
✍️भारतीय मूल की बैरिस्टर सुएला ब्रेवरमैन को ब्रिटेन की नई गृह सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है, जो भारतीय मूल की प्रीति पटेल की जगह ली।
✍️ ब्रेवरमैन बोरिस जॉनसन के नेतृत्व वाली सरकार में अटॉर्नी जनरल के रूप में कार्य कर चुकी हैं। हालांकि, ये भी एक तथ्य है कि कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के चुनाव के दौरान ब्रेवरमैन ट्रस के खिलाफ थीं। उन्होंने ऋषि सुनक के समर्थन में प्रचार तक किया था।
![]() |
9 September Current Affairs pdf in Hindi |
Q3. हाल ही में कर्नाटक ने 'पुण्यकोटि दत्तू योजना' के लिए किस अभिनेता को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है? / Which actor has been appointed as the brand ambassador for 'Punyakoti Dattu Yojana' by Karnataka recently?
A) संजय दत्त / Sanjay Dutt
B) किच्चा सुदीप / Kiccha Sudeep
C) अमिताभ बच्चन / Amitabh Bachchan
D) गोविंदा / Govinda
Important Points:-
✍️कर्नाटक सरकार ने अभिनेता किच्चा सुदीप को 'पुण्यकोटि दत्तू योजना' के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
योजना का उद्देश्य :-
✍️ गाय गोद लेने के बारे में जागरूकता पैदा करना और राज्य भर में गोशालाएं स्थापित करना ।
✍️यह योजना जुलाई 2022 में शुरू की गई थी और कोई भी व्यक्ति या संगठन एक वर्ष के लिए कुल 11,000 रुपये का भुगतान करके गाय को गोद ले सकता है। यह देश में शुरू की गई इस तरह की पहली योजना
Q4. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने "रूरल बैकयार्ड पिगरी स्कीम " शुरू की? / Which state's Chief Minister recently launched "Rural Backyard Piggy Scheme"?
A) असम / Assam
B) मणिपुर / Manipur
C) त्रिपुरा / Tripura
D) मेघालय / Meghalaya
Important Points:-
✍️मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने "रूरल बैकयार्ड पिगरी स्कीम " शुरू की।
✍️मेघालय के री-भोई जिले के बिरनीहाट में राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत शुरू किया गया। रूरल बैकयार्ड पिगरी स्कीम के चरण 1 के तहत सरकार ने 15.18 करोड़ रुपये निर्धारित किए, जिसके तहत 6000 परिवारों को अधिक लाभ देने वाली चार उन्नत किस्में वितरित की जाएंगी।
Q5. किस कंपनी ने iNCOVACC, भारत का पहला इंट्रा-नाक कोरोना वैक्सीन विकसित किया? / Which company developed iNCOVACC, India's first intra-nasal corona vaccine?
A) बायोकॉन / Biocon
B) डॉ रेड्डीज लैब / Dr Reddy's Lab
C) भारत बायोटेक / Bharat Biotech
D) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया / Serum Institute of India
Important Points:-
✍️ भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में प्रतिबंधित आपातकालीन उपयोग के लिए देश के पहले इंट्रा-नाक कोविद - 19 वैक्सीन को मंजूरी दी।
✍️'iNCOVACC' नाम का वैक्सीन भारत बायोटेक द्वारा विकसित किया गया था और यह चीन में कैनसिनो बायोलॉजिक्स वैक्सीन के बाद दुनिया का एकमात्र ऐसा वैक्सीन है, जिसे नियामकीय मंजूरी मिली है।
✍️iNCOVACC एक चिंपैंजी एडेनोवायरस वेक्टरेड कॉम्बिनेंट नाक वैक्सीन है जिसे नाक की बूंदों के माध्यम से प्रसव की अनुमति देने के लिए तैयार किया गया है।
Must Read These Article
Q6.हाल ही में किस राज्य ने ग्लोबल स्टार्टअप चैलेंज "वेंचुराइज" लॉन्च किया है? / Which state has recently launched the Global Startup Challenge "Venturise"?
A) केरल / Kerala
B) कर्नाटक / Karnataka
C) तमिलनाडु / Tamil Nadu
D) गुजरात / Gujarat
Important Points;-
✍️ कर्नाटक सरकार ने ग्लोबल स्टार्टअप चैलेंज "वेंचुराइज" लॉन्च किया। इसका उद्देश्य विनिर्माण और स्थिरता से संबंधित क्षेत्रों में स्टार्टअप को पुरस्कृत करना
✍️ विजेताओं के लिए 1,00,000 USD का नकद पुरस्कार निर्धारित किया गया है।
✍️यह बैंगलोर में 2 से 4 नवंबर 22 तक फ्लैगशिप इवेंट ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट और उनको सहायता प्रदान करना है। "इन्वेस्ट कर्नाटक 2022" का एक हिस्सा है।
Q7. हाल ही में सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट कहां शुरू हुआ है? / Where has the Subroto Cup international football tournament started recently?
A) कोलकाता / Kolkata
B) पंचकुला / Panchkula
C) बैंगलौर / Bangalore
D) दिल्ली/Delhi
Important Points :-
✍️ सुब्रतो कप अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता शुरू हो रही है। 61वें टूर्नामेंट के मुकाबले राजधानी दिल्ली के चार स्थानों-डॉ० बी.आर. आम्बेडकर स्टेडियम, तेजस फुटबाल ग्राऊंड, सुब्रतो पार्क और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाएंगे।
✍️'सुब्रतो कप स्कूल स्तर की वार्षिक फुटबाल प्रतियोगिता है। इसका उदघाटन 1960 में भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयरमार्शल सुब्रतो मुखर्जी ने किया था।
✍️कोविड प्रतिबंधों को हटाये जाने के बाद ये टूर्नामेंट फिर से शुरू हो रहा है। इस वर्ष प्रतियोगिता में 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 92 स्कूल टीमें हिस्सा ले रही हैं।
Q8. हाल ही में अपशिष्ट प्रबंधन विफलता के लिए एनजीटी (NGT) में किस राज्य सरकार पर ₹3500 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है? / Which state government has recently imposed a fine of ₹3500 crore on the NGT for waste management failure?
A) पश्चिम बंगाल / West Bengal
B) दिल्ली/Delhi
C) ओडिशा / Odisha
D) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
Explanation:-
✍️नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने पश्चिम बंगाल सरकार पर 3,500 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। एनजीटी ने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने पर बंगाल सरकार पर यह भारी जुर्माना लगाया है।
✍️NGT ने ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कथित रूप से प्रबंधन नहीं करने के चलते जुर्माना भरने को कहा है।
✍️NGT पैनल ने कहा कि राज्य सरकार सीवेज और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सुविधाओं की स्थापना को प्राथमिकता नहीं दे रही है।
Q9. वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2022 तक भारत का विदेशी ऋण कितना ? / What is India's external debt as of March 2022, as per the Finance Ministry data?
A) 220 बिलियन USD / 220 billion USD
B) 420 बिलियन USD/420 billion USD
C) 620 बिलियन USD/ 620 billion USD
D) 820 बिलियन USD / 820 billion USD
Q10. हाल ही में मुस्तफिजुर रहीम ने T20 से संन्यास लेने की घोषणा की यह किस देश के लिए खेलते हैं? / Recently Mustafizur Rahim announced his retirement from T20, he plays for which country?
A) श्रीलंका / Sri Lanka
B) ऑस्ट्रेलिया / Australia
C) इंग्लैंड / England
D) बांग्लादेश / Bangladesh
Download Daily Current affairs in Hindi PDF
Also Read :-
- General knowledge in Hindi Quiz
- जैन धर्म से संबधित महत्वपूर्ण प्रश्न
- बौद्ध धर्म से संबधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
- General science in hindi
- Uno se related questions and answer
- सौरमंडल से सम्बन्धित प्रश्र और उत्तर
- रेलवे से संबधित महत्वपूर्ण प्रश्र
- झील से संबधित प्रश्न
- Cricket से संबधित महत्वपूर्ण प्रश्र
- General knowledge in Hindi
- सविधान संशोधन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
- General science biology