8 November 2022 Current affairs in Hindi Quiz || 8 नवंबर 2022 करेंट अफेयर्स PDF

 हेलो दोस्तों आज हम 8 November 2022 Current Affairs in Hindi Quiz में पूछे गए Important Question को करेगे जो आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है |

8 November 2022 Current Affairs in Hindi :-

इस पोस्ट में 8 नवंबर 2022 का डेली करंट के महतव्पूर्ण वस्तुनिष्ट पर्श्नो का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है जो सभी परीक्षाओ में पूछे जाते है जैसे :- UPSC,SSC,Bank,Railway,RPSC,Delhi Police एव अन्य सभी परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी और महतव्पूर्ण है

8 November 2022 Current affairs in Hindi Quiz
8 November 2022 Current affairs in Hind

Q1.हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया है। यह किस राज्य में स्थित है ? 

A) उत्तर प्रदेश 

B) महाराष्ट्र 

C) राजस्थान 

D) गुजरात 

Answer - C) राजस्थान


Important Points-

↪️राजस्थान के मानगढ़ धाम को पीएम मोदी ने राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया।

↪️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1913 में मानगढ़ में अंग्रेजों द्वारा मारे गए आदिवासियों को श्रद्धांजलि दी।

↪️मानगढ़ धाम ब्रिटिश सेना द्वारा मारे गए लगभग 1,500 आदिवासियों का स्मारक है।

↪️समाज सुधारक गोविंद गुरु ने 1913 में ब्रिटिश शासन के खिलाफ मानगढ़ में आदिवासियों और वनवासियों की सभा का नेतृत्व किया था।

↪️गुजरात के सीएम ने कहा कि 1913 में मानगढ़ में आदिवासियों का नरसंहार जलियांवाला बाग हत्याओं से भी ज्यादा भीषण था ।


Q2. 08 से 18 नवम्बर, 2022 तक 26वां मालाबार युद्धाभ्यास 2022 किस देश में आयोजित किया जाएगा? 

A)भारत 

B) जापान 

C) मित्र 

D) जर्मनी 

Answer - C) राजस्थान


Important Points-

↪️इसकी शुरुवात 1992 में केवल भारत और अमेरिका ने मिलकर शुरू किया था. वर्तमान में इसमें 4 देश शामिल है.

↪️ QUAD - भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका


Q3.अक्टूबर 2022 के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड किसने जीता है?

A) केएल राहुल 

B) सूर्यकुमार यादव 

C) रोहित शर्मा 

D) विराट कोहली 

Answer - D) विराट कोहली 


Explanation:-

↪️भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने शानदार परफोर्मेंस के लिए अक्टूबर मंथ का ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीता है


↪️विराट को इस अवार्ड के लिए पहली बार नोमिनेट किया गया था।अक्टूबर मंथ का आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड पाकिस्तान की ऑलराउंडर निदा डार (Nida Dar) ने जीता है.


Q4. राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है? 

A) 07 November

B) 10 November

C) 04 November

D)05 November

Answer -A) 07 November


Important Points-

↪️'राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस प्रतिवर्ष 7 नवंबर को मनाया जाता है।

↪️''विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, कैंसर दूसरी सबसे घातक बीमारी है और आंकड़ों से पता चला है कि निम्न और मध्यम आय वाले देशों में कैंसर से होने वाली मौतों का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा है।


Q5.हाल ही में किसे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के नए अध्यक्ष के रूप में चुने गये? 

A) नरिंदर बत्रा 

B) मोहम्मद तैय्यब इकराम 

C) थॉमस बाख 

D) ग्रेग बार्कले 

Answer -B) मोहम्मद तैय्यब इकराम 


↪️मोहम्मद तैय्यब इकराम को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।इनका कार्यकाल 2 वर्ष का होने वाला है।



Q6.हाल ही में सिक्किम के पहले ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A) संजय दत्त 

B) गोविंदा 

C) पंकज त्रिपाठी 

D) ए. आर. रहमान 

Answer - D) ए. आर. रहमान 


Important Points-

↪️सिक्किम सरकार ने जानेमाने संगीतकार ए. आर रहमान को अपना ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया है।

↪️A. R रहमान राज्य की उपलब्धियों का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार करेंगे।बीते दो दशक में सिक्किम विश्व प्रसिद्ध इको टूरिज्म स्थल के रूप में उभरा है।

↪️सिक्किम पूर्वोत्तर भारत का एक राज्य है। यह भारतीय राज्यों में दूसरा सबसे छोटा है।गंगटोक सिक्किम की राजधानी और इसका सबसे बड़ा शहर है।

↪️दुनिया के तीसरे सबसे ऊंचे पर्वत कंचनजंगा को सिक्किम का संरक्षक देवता माना जाता है।


Q7.भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? 

A) अल्का मित्तल 

B) VR कृष्णा गुप्ता 

C) सोमा मण्डल 

D) रोजर बिन्नी

Answer - B) VR कृष्णा गुप्ता 


↪️BPCL के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक अरुण कुमार सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद, वेत्सा रामकृष्ण गुप्ता ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया।


Q8. हाल ही में एशियाई महाद्वीपीय शतरंज चैंपियनशिप 2022 में पुरुषों का ओपन खिताब किसने जीता है? 

A) आर प्रज्ञानानंद 

B) अभिमन्यु मिश्रा 

C) V. प्रणव 

D) विश्वनाथन आनंद 

Answer - C) राजस्थान


Important Points-

↪️ एशियाई महाद्वीपीय शतरंज चैंपियनशिप 2022 में पुरुषों का ओपन खिताब ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंद ने जीता है।

↪️17 वर्षीय ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंद ने 3 नवंबर को एक और बेहतरीन उपलब्धि हासिल की। युवा भारतीय शतरंज खिलाड़ी ने एशियाई शतरं चैम्पियन 2022 शीर्ष स्थान हासिल किया है।

↪️ इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए भी क्वालीफाई किया है।


Q9. सुप्रीम कोर्ट ने किस वर्ग के 10% आरक्षण को बरकरार रखने का फैसला दिया है?

A) अनुसूचित जाति 

B) अनुसूचित जनजाति 

C) ईडब्ल्यूएस 

D) ओबीसी 

Answer - C.ईडब्ल्यूएस


Important Points-

↪️7 नवंबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसले में EWS (Economically Weaker Section) के लिए 10% कोटा को मान्य किया है 

↪️ 2019 में केंद्र सरकार ने संविधान में संशोधन कर सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 10% आरक्षण का प्रावधान किया था


Q10. 53वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन कहां होगा? 

A) गोवा

B) मणिपुर 

C) नई दिल्ली

D)जम्मू कश्मीर 

Answer -A. गोवा


Important Points-

↪️ गोवा की राजधानी पणजी में 20-28 नवंबर 2022 के दौरान 53वां IFFI आयोजित होने वाला है ।

↪️उद्देश्य दुनिया भर के फिल्म निर्माताओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन का एक मंच प्रदान करना ।

↪️इसका आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय और गोवा राज्य सरकार के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है ।


Download Daily Current affairs in Hindi PDF

Whatsapp Group

Click Here2  Click Here1

Facebook Page 

Click Here

Telegram Group

Click Here

Telegram Channel

Click Here

Instagram 

Click Here

sharechat

Click Here

Pinterest 

Click Here