9 November 2022 Current affairs in Hindi Quiz || 9 नवंबर 2022 करेंट अफेयर्स PDF

 हेलो दोस्तों आज हम 9 November 2022 Current Affairs in Hindi Quiz में पूछे गए Important Question को करेगे जो आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है |

9 November 2022 Current Affairs in Hindi :-

इस पोस्ट में 9 नवंबर 2022 का डेली करंट के महतव्पूर्ण वस्तुनिष्ट पर्श्नो का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है जो सभी परीक्षाओ में पूछे जाते है जैसे :- UPSC,SSC,Bank,Railway,RPSC,Delhi Police एव अन्य सभी परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी और महतव्पूर्ण है

9 November 2022 Current affairs in Hindi Quiz
9 November 2022 Current affairs in Hindi

Q01- किस संगठन ने 'स्टेट ऑफ द ग्लोबल क्लाइमेट इन 2022' रिपोर्ट जारी की? 

A) UNEP

B) WMO

C) IUCN

D) WWF

Answer - B) WMO


Important Points-

↪️ पिछले आठ साल रिकॉर्ड में सबसे गर्म रहे। यह लगातार बढ़ती ग्रीनहाउस गैस सांद्रता और संचित गर्मी के कारण हुआ था।

↪️2022 में वैश्विक औसत तापमान 1.02 डिग्री सेल्सियस से 1.28 डिग्री सेल्सियस के बीच है।

↪️ट्रिपल-डिप कूलिंग ला नीना की दुर्लभ घटना के कारण पिछले कुछ वर्षों की तुलना में 2022 थोड़ा ठंडा है।


Q02 - किस राज्य के सड़क परिवहन निगम ने सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन सेवा का पुरस्कार जीता? 

A) उत्तर प्रदेश 

B) ओडिशा 

C) केरल 

D) मध्यप्रदेश 

Answer - C) केरल


Important Points-

↪️केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) ने देश में सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के लिए केंद्र सरकार का पुरस्कार जीता है।

↪️ KSRTC ने अपनी 'सिटी सर्कुलर सर्विस (CCS)' और 'ग्राम वंडी' परियोजनाओं के लिए पुरस्कार जीता है।


Q03. हाल ही में 5 साल की अवधि के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? 

A) रोज़र बिन्नी 

B) अतुल गोयल 

C) R. वेंकटरमणी 

D) के. वी. कामथ 

Answer - D) के. वी. कामथ 


Explanation:-

↪️ रिलायंस इंडस्ट्रीज ने के. वी कामथ को 5 साल की अवधि के लिए कंपनी का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया।

↪️के.वी कामथ को रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के लिए गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में भी नियुक्त किया गया है।

↪️रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कर दिया जाएगा।


Q04- हाल ही में खबरों में रहे 103वें संविधान संशोधन में क्या पेश किया गया? 

A) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा 

B) राष्ट्रीय महिला आयोग को संवैधानिक दर्जा 

C) आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 10 प्रतिशत कोटा 

D) पंचायतों को संवैधानिक दर्जा 

Answer - C) आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 10 प्रतिशत कोटा 


Important Points-

↪️जनरल कैटेगरी के गरीब लोगों को दिए जाने वाले EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगा दी 

↪️'सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने EWS रिजर्वेशन के पक्ष में 3-2 से फैसला सुनाया.

↪️केंद्र सरकार ने 103वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 2019 के माध्यम से प्रवेश और सार्वजनिक सेवाओं में EWS आरक्षण के प्रावधान की शुरुआत की

↪️सुप्रीम कोर्ट ने संशोधन की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं के एक बैच पर फैसला सुनाया।

↪️मुख्य न्यायाधीश उदय उमेश ललित की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 3: 2 के बंटवारे के फैसले में EWS के लिए 10 प्रतिशत कोटा बरकरार रखा।

↪️ हालांकि मुख्य न्यायाधीश ने संशोधन को रद्द कर दिया था, लेकिन बहुमत पीठ ने इस अधिनियम को बरकरार रखा।


Q05. 'फोर्ब्स' वर्ड्स बेस्ट एम्प्लॉयर्स रैंकिंग 2022' की टॉप-100 रैंक में एकमात्र भारतीय कंपनी कौन सी है? 

A) अदानी न्यू इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड 

B) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 

C) मेघनगर इंजीनियरिंग लिमिटेड 

D) हिन्दुस्तान कंप्युटर लिमिटेड 

Answer - B) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 


Important Points-

↪️'फोर्ब्स' वर्ड्स बेस्ट एम्प्लॉयर्स रैंकिंग 2022' के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत का सबसे अच्छा नियोक्ता है और साथ काम करने के लिए दुनिया की 20वीं सबसे अच्छी फर्म है।

यह राजस्व, लाभ और बाजार मूल्य के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी है।


↪️वैश्विक रैंकिंग में दक्षिण कोरियाई दिग्गज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे ऊपर है, इसके बाद अमेरिकी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम, अल्फाबेट और ऐप्पल का स्थान है।


Must Read These Article 

🔘8 November 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF

🔘7 November 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF

🔘6 November 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF

🔘5 November 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF


Q06 - देश का पहला डबल डेकर एक्सप्रेस-वे कहाँ होगा? 

A) नोएडा

B) मथुरा

C) भावनगर

D) भोपाल

Answer - A) नोएडा


Important Points-

↪️ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दो हजार करोड़ रुपये की लागत से एक नया एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे बनाया जाने की तैयारी है।

↪️यह देश का पहला डबल डेकर एक्सप्रेस-वे होगा। एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे को छह लेन या आठ लेन का बनाया जाए, यह निर्णय लिया जाना बाकी है।


Q07. दुनिया की पहली वैदिक घड़ी की आधारशिला राखी गयी है? 

A) अहमदाबाद 

B) उज्जैन 

C) गुलमर्ग

D) Delhi

Answer - B) उज्जैन


Important Points-

↪️विश्व की पहली वैदिक घड़ी काल गणना के केंद्र माने गए मध्य प्रदेश में उज्जैन के जंतर-मंतर यानी जीवाजी वेधशाला में शुरू होगी

↪️ घड़ी वैदिक काल गणना के सिद्धांतों पर स्थिर होगी। यह प्रतिदिन देश-विदेश में अलग-अलग समय पर होने वाले सूर्योदय को भी सिंक्रोनाइज करेगी।

↪️वैदिक घड़ी के एप्लीकेशन में विक्रम पंचांग भी समाहित रहेगा, जो सूर्योदय से सूर्यास्त की जानकारी के साथ ग्रह, योग, भद्रा, चंद्र स्थिति, नक्षत्र, चौघड़िया, सूर्यग्रहण,

↪️चंद्रग्रहण की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएगा। * वैदिक घड़ी एप के जरिए मोबाइल पर भी देखी जा सकेगी।


Q08- 'जनजातीय गौरव दिवस' किस नेता की जयंती पर मनाया जाता है? 

A) बीआर अंबेडकर 

B) सरदार वल्लभभाई पटेल 

C) अटल बिहारी वाजपेयी

D) बिरसा मुंडा

Answer - D) बिरसा मुंडा


Important Points-

↪️2021 में, केंद्र सरकार ने 15 नवंबर को बहादुर आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति को समर्पित जनजातीय गौरव दिवस के रूप में घोषित किया था।

↪️15 नवंबर देश के एक प्रतिष्ठित स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और सम्मानित आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती है।

↪️ शिक्षा मंत्रालय देश भर के स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों में जनजातीय गौरव दिवस मनाएगा।


Q09- हाल ही में लावा मोबाइल कंपनी ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया?

A) AR Rahman

B) कार्तिक आर्यन 

C) रणवीर सिंह 

D) ऋषभ पंत 

Answer - B) कार्तिक आर्यन 


Q10- हाल ही में गुरु नानक देव की कौन सी जयंती मनाई गई? 

A) 550वीं

B) 551वीं

C) 553वीं

D) 554वीं

Answer - C) 553वीं


Important Points-

↪️ प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को सिख धर्म के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव की जयंती मनाई जाती है।

↪️इस साल 8 नवंबर को गुरु नानक देव की जयंती मनाई जा रही है।

↪️ इस बार गुरु नानक देव की 553वीं जयंती है गुरु नानक देव की जयंती को गुरू पूर्व और प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है ।


Download Daily Current affairs in Hindi PDF

Whatsapp Group

Click Here2  Click Here1

Facebook Page 

Click Here

Telegram Group

Click Here

Telegram Channel

Click Here

Instagram 

Click Here

sharechat

Click Here

Pinterest 

Click Here